राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान में सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश के कारण रोगी परेशान

राजस्थान में सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश के कारण रोगी परेशान
राजस्थान में सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश के कारण रोगी परेशान

राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर प्रदेश के करीब दस हजार से अधिक चिकित्सकों के आज सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सेवारत चिकित्सक संघ के डॉक्टर डी. एस. जैन के अनुसार चिकित्सक काफी पहले सरकार को अपना मांग पत्र सौप चुके हैं। उसके बावजूद सरकार द्वारा मांगों को नजरअंदाज किया गया, और इसी कारण चिकित्सकों को आज दो घंटे के लिए सामूहिक अवकाश पर जाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते मांगों पर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया तो चिकित्सक हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।

चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालयों एवं अन्य सरकारी अस्पतालों में रोगियों को परेशान होना पड़ा।

गौरतलब है कि चिकित्सक समयबद्ध पदोन्न्ति, एकल पाली, पीजी में प्रवेश को लेकर लगाये गये प्रतिबंध समेत तीस से अधिक मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर गये हैं।

( Source – PTI )