राष्ट्रीय

दिल्ली सहित उत्तर भारत में भूकंप के दो झटके, हरियाणा में केंद्र

दिल्ली सहित उत्तर भारत में भूकंप के दो झटके, हरियाणा में केंद्र
दिल्ली सहित उत्तर भारत में भूकंप के दो झटके, हरियाणा में केंद्र

हरियाणा में आज मध्यम तीव्रता के दो भूकंप आए जिनके झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए।

मौसम विभाग के तहत आने वाले भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पहले जलजले की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 थी और भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक जिले में था।

सुबह चार बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र जमीन से 22 किलोमीटर की गहराई में था भूकंप का दूसरा झटका 3.2 तीव्रता का था और यह सुबह आठ बजकर 13 मिनट पर महसूस किया गया। इस जलजले का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।

अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

( Source – PTI )