
उत्तराखंड में आज देर रात मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई ।
देहरादून स्थित मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा के पास धारचुला में केंद्रित भूकंप पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में महसूस किया गया ।
इसने कहा कि भूकंप आज रात 10 बजकर 23 मिनट पर आया जो 29.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 80.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में था ।
कहीं से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है ।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इससे पहले, आज सुबह चार बजकर 12 मिनट पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया ।
( Source – PTI )