
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन से जुड़े 600 करोड़ रूपये के पोंजी मामले में देश में पांच स्थानों पर छापेमारी की।
प्रवर्तन निदेशालय ने एक वक्तव्य में कहा , ‘‘ यूनी पे समूह पोंजी घोटाला मामले में कमल के बख्शी और एके सिंह से जुड़े देशभर में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई। ’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की है।
अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
( Source – PTI )