
अम्बाला में नारायणगढ़ के समीप नारायणगढ़-साधुरा सड़क पर आज एसयूवी और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक के बीच टक्कर में एसयूवी में सवार आठ लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग यहां नारायणगढ़ के समीप मोली गांव से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी देहर अम्बली गांव पास उनके वाहन की एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी।
मृतकों की पहचान मनु:50:, लीला:40:, हुकम:35:, कामा:37:, अंग्रेज:40:, सोनू:25:, धूम सिंह:62: और टिंकू:45: के रूप में हुयी है।
घायलों को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
( Source – PTI )