
केन्द्र सरकार ने पड़ोसी बांग्लादेश से एक असहाय हाथी को वापस लाने के लिए बचाव दल को भेजने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है ।
असम की ब्रहमपुत्र नदी के तेज बहाव में बहकर यह हाथी बांग्लादेश पहुंच गया था ।
वन ,पर्यावरण एवं जलवाुय परिवर्तन मंत्रालय ने कल बताया कि उसे बांग्लादेश से हाथी को लाने के लिए एक विशेष दल भेजने की राजनीतिक मंजूरी मिल गयी है ।
असम के मुख्य वन्यजीव अधिकारी दल के सदस्यों के लिए बांग्लादेश का वीजा हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं । इस परियोजना के निदेशक आर के श्रीवास्तव ने पीटीआई.भाषा को बताया कि तीन अगस्त को एक दल बांग्लादेश भेजने का निर्णय किया गया है । हालांकि मौसम की स्थिति पर भी यह निर्भर करता है । उन्होंने कहा , े े मंत्रालय की हाथी परियोजना का संभाग बांग्लादेश के वन विभाग से इस संबंध में बातचीत कर रहा है । उन्होंने बताया कि असम और मेघालय के वन्यजीव वार्डन समेत अन्य एजेंसियां हाथी को वापस भारत लाने के लिए बातचीत कर रही हैं ।
( Source – पीटीआई-भाषा )