
जर्मन फिल्म ‘जैक’ के प्रदर्शन के साथ ही कल यहां यूरोपियन यूनियन :ईयू’ फिल्मोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा।
फिल्म सोसाइटीज फेडरेशन ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि और ईयू सदस्य राष्ट्रों के दूतावासों द्वारा आयोजित महोत्सव में फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया, सिने सेन्ट्रल, वेस्ट बंगाल फिल्म सेन्टर ‘नंदन’ तथा ब्रिटिश काउंसिल सहभागिता कर रहा है।
राज्य फिल्म परिसर नंदन में जाने-माने फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता ने मुख्य अतिथि और पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बरत्या बसु, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्यामल कुमार सेन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में महोत्सव का उद्घाटन करेंगे ।
यूरोपियन यूनियन फिल्मोत्सव का आयोजन दो जुलाई तक नंदन और ब्रिटिश काउंसिल में किया जाएगा।
( Source – पीटीआई-भाषा )