
निशानेबाज शमशेर सिंह और क्रिकेटर संग्राम सिंह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे। शूटर शमशेर सिंह ने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेल में भारत के लिए कई मैडल जीते है, उन्होंने बच्चों और खिलाड़ियो को ओलम्पिक खेलो के लिए प्रोत्साहित किया। क्रिकेटर संग्राम सिंह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रहे है। संग्राम सिंह ने अपने संबोधन में कहा आज का युवा नशे और मोबाइल में व्यस्त है, पर हम चाहते है वो खेल मैदान तक पहुचे ताकि प्रदेश व देश का नाम हो सके।
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ ने इस बार स्टेट लेवल पर ओलंपिक का आयोजन किया है। 22 से 25 जून तक हमीरपुर में खेलों का आयोजन। किया जाएगा । जिसकी अध्यक्षता पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर करेंगे। हमीरपुर अनुराग ठाकुर जी का संसदीय क्षेत्र भी है।