
चुनाव आयोग ने केरल में 140 सीटों के लिए 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में 1,647 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच आज से शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ओमन चांडी, माकपा के दिग्गज नेता वी एस अच्युतानंदन, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य पी विजयन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओ राजगोपाल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत सहित कई अन्य चुनावी मैदान में हैं।
चांडी 11 वीं बार पुतुपल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 93 वर्षीय अच्युतानंदन एक बार फिर से मल्लपुझा और विजयन धरमदाम से अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
भाजपा के राज्य अध्यक्ष राजशेखरन वट्टीयूरकावु से चुनाव लड़ रहे हैं।
दो मई तक नाम वापस लिये जा सकता है।
( Source – पीटीआई-भाषा )