
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जीडीपी की वृद्धि दर में गिरावट पर सरकार की निंदा करते हुये कहा कि सरकार इसकी विफलता से ध्यान हटाने के लिये दूसरे मुद्दे खड़े कर रही है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गिरती जीडीपी दर, बढ़ती बेरोजगारी। हर दूसरा मुद्दा इन मूलभूत विफलताओं से हमारा ध्यान भटकाने के लिये खड़ा किया गया है।’’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी संलग्न की जिसके मुताबिक देश ने दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का तमगा खो दिया है। ऐसा चौथी तिमाही में जीडीपी की वृद्धिदर गिरकर 6.1 तक होने के बाद हुआ।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बड़े करंसी नोटों के विमुद्रीकरण को ‘‘वैध लूट और ऐतिहासिक विफलता’’ करार दिया था और भविष्यवाणी की थी कि इससे जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट आयेगी।
बाद में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी नोटबंदी की आलोचना की थी और कहा था कि इससे जीडीपी वृद्धि में गिरावट होगी।
( Source – PTI )