
महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की राजनीतिक पार्टी ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने आज उनकी जयंती को ‘देश प्रेम दिवस’ के रूप में मनाया।
इस पार्टी का गठन बोस ने ही किया था।
फॉरवर्ड ब्लॉक के एक वरिष्ठ अधिकारी नरेन चटर्जी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वषरें से हम 23 जनवरी को नेताजी की जयंती को राज्यभर में ‘देश प्रेम दिवस’ के रूप में मनाते रहे हैं। आज भी हमने पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके बाद राज्यभर में कई रैलियां आयोजित की गईं।’’ पार्टी के अलावा भी पश्चिम बंगाल में नेताजी की जयंती पर जगह जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बड़ी संख्या में लोगों ने नेताजी के चित्र लेकर देशभक्ति के गाने गाए। दक्षिण 24 परगना जिले के कोदालिया में स्थित उनके पैतृक आवास में आयोजित एक कार्यकम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सुबह से ही शहर में स्थित नेताजी भवन जा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
( Source – PTI )