नई दिल्ली : स्वीडन ने 12 साल बाद अपना पहला गोल कर दक्षिण कोरिया को 1-0 से हरा दिया हैं. इससे पहले 2006 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हेनरिक लार्सन ने गोल किया था.
विक्टर क्लाएसन को दक्षिण कोरिया के स्थानापन्न खिलाड़ी मिन वू किम ने 62वें मिनट में बाधा पहुंचाई. जोरदार अपील के बावजूद अल सल्वाडोर के रेफरी जोएल एगुइलार ने पेनल्टी नहीं दी, लेकिन वीडियो सहायता के बाद उन्होंने पेनल्टी का इशारा किया.