
थाना दनकौर क्षेत्र के गांव शका माजरा में बीती रात को 11000 वोल्ट की हाईटेंशन वायर गिरने की वजह से एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में उसके परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना दनकौर के थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि बीती रात को गांव सका माजरा में 11000 वोल्ट की बिजली की हाईटेंशन वायर टूटकर गिर गई थी। इस घटना में करंट लगने की वजह से विक्रम नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाबत विक्रम के परिजन ओमप्रकाश ने थाना दनकौर में बिजली विभाग के अज्ञात अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही से मौत होने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है । इस घटना से गांव के लोगों में भारी रोष है । गांव के लोगों का आरोप है कि बिजली की जर्जर तार उनके घर के ऊपर से गुजर रही है।
( Source – PTI )