
अपना दल के विधायक आर के वर्मा सहित 151 लोगों के खिलाफ रायबरेली-वाराणसी राजमार्ग जाम करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी कल रानीगंज थाने में दर्ज करायी गयी। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के रोड शो के दौरान कथित बदसलूकी के विरोध में वर्मा और अन्य ने राजमार्ग छह घंटे तक जाम कर दिया था।
इससे पहले 11 सितंबर के रोड शो के दौरान अनुप्रिया से कथित बदसलूकी के लिए 158 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
घटनाक्रम पर अनुप्रिया ने आरोप लगाया था कि यह सत्ताधारी सपा की साजिश है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें सुरक्षा नहीं मुहैया करायी गयी और शिकायत के बावजूद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आये।
( Source – पीटीआई-भाषा )