
जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में देर रात एक फुटवेयर फैक्टरी में आग लग गई । हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित तीन मंजिला फुटवेयर फैक्टरी में देर रात आग लग गई । 14 दमकलों और पानी के टैंकरों ने 100 फेरे लगाकर आग पर 90 प्रतिशत तक काबू पा लिया है। इस पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हंै।
थानाधिकारी कुंवर पाल सिंह ने बताया कि चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग से कोई जन हानि नहीं हुई है लेकिन फैक्टरी में रखा तैयार माल, कच्चा माल और मशीनंे पूरी तरह नष्ट हो गई हंै । फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )