
मध्य मुंबई के लोअर परेल क्षेत्र के प्रगति इंडस्ट्रियल स्टेट में आज सुबह भीषण आग लग गई।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात का पता आग बुझने पर ही लगेगा कि परिसर में आग लगने की वजह से क्या कोई जख्मी हुआ है या वहां फंसा है ।
आपदा नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने बताया कि लोअर परेल के एनएम जोशी मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सुबह करीब नौ बजकर दो मिनट पर आग लगी।
उन्होंने कहा कि दमकल की चार गाड़ियां, और कई पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए हैं।
दमकल अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )