
केरल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष टीएस जॉन का आज सुबह अलापुझा में चेरताला के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 साल के थे।
परिवार के सूत्रों ने बताया कि जॉन का निधन उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से हुआ है।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है और उनके परिवार में एक बेटा है।
जॉन केरल कांग्रेस :सेक्यूलर: के एक गुट के नेता थे। वह एके एंटनी के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे थे।
चंगानचेरी के एसबी कॉलेज में पढ़ने के दौरान छात्र आंदोलन में सक्रिय सदस्य रहे। बाद में वह कवियूर पंचायत के सदस्य बन गए।
पेशे से वकील जॉन केरल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से थे और कालूप्पारा विधानसभा से चार बार विधायक निर्वाचित हुए थे।
जॉन केरल की चौथी विधानसभा के कम अवधि के लिए अध्यक्ष रहे थे। वह 17 फरवरी 1976 से मार्च 1977 तक विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे। इसके अलावा 19 अक्तूबर से 1978 से 27 अक्तूबर 1978 तक एंटनी मंत्रिमंडल में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भी रहे थे।
( Source – पीटीआई-भाषा )