
साबरमती आश्रम के सौ साल पूरे होने के मौके पर कल एक विशेष पर्यटक टेन शुरू की जाएगी।
गांधी दर्शने नामक विशेष टेन भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और महात्मा गांधी संबंधी से जुड़े विशेष स्थलों का दौरा करेगी। वह वर्धा, मोतिहारी, बेतिया, गया, वाराणसी, इलाहाबाद और सुरत जैसे स्थानों से गुजरेगी।
साबरमती आश्रम के सौ साल पूरे होने के मौके पर कल रेल मंत्री सुरेश प्रभु बांद्रा से एक वीडियो कांफ्रेस के जरिए टेन का हरि झंडी दिखाएंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी।
आईआरसीटीसी :रेलवे की संबंध इकाई: द्वारा संचालित 866 सीटों वाली पर्यटक टेन 17 से 26 तक एक विशेष टूर पर जाएगी।
गांधी दर्शन में विशेष टूर की लागत प्रति व्यक्ति 8,720 रपए होगी। इसमें द्वितीय श्रेणी के स्लीपर कोच की सुविधा, शुद्ध शाकाहारी भोजन और दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए पर्यटन बसें शामिल हैं।
( Source – PTI )