
पृथक गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम का अनिश्चितकालीन बंद आज आठवें दिन भी जारी है और इस दौरान एंबुलेंस सेवांए बुरी तरह प्रभावित रहीं साथ ही कुछ क्षेत्रों में टीवी केबिल कनेक्शन काट दिए गए।
शनिवार को जीजेएम कार्यकर्ता तथा सुरक्षाबलों के बीच बड़े स्तर पर संघर्ष के बाद अभी यहां किसी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है।
बहरहाल, हालात को देखते हुए एंबुलेंस चालक तक मरीजों को ले जाने से इनकार कर रहे हैं। कुछ पहाड़ी इलाकों में सुबह से स्थानीय केबिल कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं।
हिंसा फैलाने वाली अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा पिछले पांच दिन से बंद चल रही है। सुबह से पहाड़ी क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।
राज्य सरकार ने आज सिलिगुड़ी में सर्व दलीय बैठक बुलाई है लेकिन सभी पहाड़ी दलों ने इसका बहिष्कार करने का निर्णय किया है।
लगातार बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित चल रहा है इसबीच जीजेएम ने छात्रों को सुरक्षित सिलीगुडी और रोंगपो पहुंचाने के लिए जून 23 को स्कूलों को 12 घंटे की Þछूट Þ का प्रस्ताव दिया है।
( Source – PTI )