
गोवा कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को चुनौती दी कि वह भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे पूर्व लोकनिर्माण मंत्री सुदिन धवलीकर के खिलाफ जांच का आदेश जारी करें। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव गिरीश चोडणकर ने आज कहा, ‘‘पारसेकर ने मीडिया के जरिए दिए बयान में कहा है कि सुदिन धवलीकर अपने लोकनिर्माण विभाग के जरिए भ्रष्टाचार में लिप्त थे। हम पारसेकर को चुनौती देते हैं कि वह धवलीकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें और उन्हें जेल में डालें।’’ मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी :एमजीपी: के दो विधायकों- सुदिन धवलीकर और दीपक धवलीकर को मंत्रिमंडल से बख्रास्त कर दिया था क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ सार्वजनिक तौर आवाज उठाई थी।
चोडणकर ने कहा, ‘‘पारसेकर के बयान ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पारसेकर एमजीपी के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगा रहे हैं। भ्रष्टाचार के लिए पारसेकर जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ एक बयान देकर बचकर भाग नहीं सकते।’’
( Source – PTI )