Home मनोरंजन ‘गोल्ड ‘ फिल्म ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री

‘गोल्ड ‘ फिल्म ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली हैं। पहले ही दिन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करके ये जता दिया था कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। ऐसे में महज 13 दिनों के कलेक्शन से ही इन फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म का पहला हफ्ता 9 दिनों का था, क्योंकि फिल्म 15 अगस्त यानी बुधवार को रिलीज़ हुई थी।

हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के फिल्म की अब तक कमाई के आंकड़े सभी के सआझ साझा किए हैं। पहले हफ्ते यानी 9 दिनों में फिल्म ने 89.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया। अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुपए, शनिवार को 3.10 करोड़ रुपए, रविवार को 4.75 करोड़ रुपए और सोमवार को 1.45 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए 13 दिनों में 100.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैं। फिल्म की पूरी टीम इन फिल्म के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version