
पालघर जिले के तहत आनेवाले दहानू रोड स्टेशन के पास बीती रात दो बजे एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने पर लंबी दूरी की कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गईं या फिर उनका समय नए सिरे से तय कर दिया गया। इस घटना के कारण क्षेत्र को मुंबई से जोड़ने वाले रेल लिंक पर यातायात बाधित हो गया।
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पश्चिम रेलवे के जनसंपक अधिकारी रविंद्र भाकर ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह घटना रात दो बजे की है। पटरी से उतरी मालगाड़ी के 11 डिब्बों को हटाने के लिए और पटरी को साफ करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि मुंबई से आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
पश्चिम रेलवे का उपनगरीय ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
( Source – पीटीआई-भाषा )