
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि खेल सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए और केंद्र सरकार इसे स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने की प्रक्रिया में है।
नायडू ने कहा कि सरकार देश में कबड्डी और खो खो जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देगी और अगले ओलंपिक खेलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित कार्यबल को देखते हुए रूपरेखा भी तैयार करेगी।
प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में खेलों को महत्व देने के संदर्भ में नायडू ने कहा कि युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए विशेषकर स्कूलों में।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि खेलों में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है, परिवार से लेकर समुदाय, स्कूल, क्षेत्रीय अकादमियों, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर।’’ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री नायडू ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और खिलाड़ियों के जीवन पर बनी फिल्में युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए काफी प्रेरित करती हैं।
( Source – PTI )