
पांवटा साहेब : 17 जून 2017 को शिमला से निकली हिमाचल प्रदेश ओलंपिक मशाल 18 जून को सुबह लगभग 10 बजे पांवटा साहेब पहुँची। मैदान में लगभग 3000 बच्चे और युवा बड़ी बेसबरी से मशाल का इंतेजार करते दिखे । स्टेट ओलंपिक की ये मशाल हकीकत मायनों में युवा जोश की मिसाल है ये पांवटा साहेब के युवाओं के जोश को देख कर साफ पता चल रहा था। मशाल प्रज्वलित करने आये श्री सुखराम चौधरी जो सिरसौर के स्टेट ओलंपिक संघ के अध्यक्ष है। पूरे कार्यक्रम में श्री अनुराग ठाकुर की कमी दिखी। मशाल प्रज्वलित होते ही सभी छात्र छात्राऐ वंदेमातरम और खेलेगा युवा,जीतेगा हिमाचल के नारे में साथ लगभग 2 किमी तक पैदल शहर भर में घूमे।
सड़कों पर भी सभी शहर वासियों ने भी मशाल के स्वागत में कोई कमी नही छोड़ी। कार्यक्रम खत्म करके ओलम्पिक कार्यकता अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गए।