
अरूणाचल प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर विधेयक को अनुमोदित करने वाला आज देश का 12वां तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूसरा राज्य बन गया। पूर्वोत्तर में अरूणाचल प्रदेश से पहले असम ने यह विधेयक अनुमोदित किया था।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान अरूणाचल प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर विधेयक, 2017 पेश किया। यह सत्र विधानसभा के नवनिर्मित भवन में बुलाया गया।
विभिन्न सदस्यों ने पार्टी लाइन से उपर उठकर चर्चा में भाग लिया और विधेयक का समर्थन किया। उनका कहना था कि इसका लक्ष्य एक देश एक कर है जिससे राज्य को बहुत लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने निवेश अनुकूल कर सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी आने से जटिल कर ढांचा दूर होगा और वस्तुओं के दाम घटेंगे।’’ बाद में सदन में मौजूद सदस्यों ने ध्वनिमत से यह विधेयक पारित कर दिया।
( Source – PTI )