
केंद्र सरकार द्वारा 15 सितंबर से चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को केंद्र सरकार का सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाला विभाग चुना गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने सूचित किया है कि इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत योगदान के लिए मंत्रालय को सर्वश्रेष्ठ विभाग चुना गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय को आगामी 2 अक्तूबर को यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के तीन साल पूरे होने के अवसर पर 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देश भर में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
( Source – PTI )