मौसम विज्ञान विभाग ने पहली बार गर्मियों के बारे में इस तरह का पूर्वानुमान जारी किया है। इस नई पहल के तहत मौसम विभाग एक अप्रैल से हर पांचवें दिन पूरे देश में गर्मी और लू की स्थिति पर चेतावनी भी जारी करेगा। मौसम विभाग की गर्मी संबंधी भविष्याणी की वैधता 15 दिनों की होगी और विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।