
राजस्थान में 33 जिलों में एक जून से आज तक सात जिलों में असामान्य बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार बांरा, भीलवाडा, चित्तौेडगढ, पाली, प्रतापगढ, राजसमंद और उदयपुर में असामान्य बारिश :60 प्रतिशत से अधिक:, अजमेर, अलवर, बांसवाडा, भरतपुर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर, झालावाडा, झुझुंनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, टोंक में सामान्य से अधिक :20 से 59 प्रतिशत तक:, बाडमेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरौही, में सामान्य :19 प्रतिषत से माइनस 19 प्रतिषत तक और श्रीगंगानगर, हनुमानगढ और जैसलमेर में अल्प बारिश बारिश दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार बांरा जिलें में पिछले वर्ष एक जून से 25 अगस्त के दौरान 853.50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जबकि इसी अवधि के दौरान इस वर्ष 1030.93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भीलवाडा में पिछले वर्ष 397.65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जबकि इसी अवधि के दौरान इस वर्ष 738.51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। चित्तौडगढ में पिछले वर्ष 564.81 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जबकि इस वर्ष इस समयावधि में 1105.21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पाली में पिछले वर्ष 522.22 मिलीमीटर बारिश जबकि इस वर्ष 776.52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रतापगढ में पिछले वर्ष 639.15 मिलीमीटर बारिश जबकि इस वर्ष इस समायावधि में 1112.40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजसमंद में पिछले वर्ष 515.82 मिलीमीटर जबकि इस साल 679.55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उदयपुर में 587.88 मिलीमीटर के मुकाबले 743 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान के 822 बांधों में से 384 पूर्ण भरे हुए है, 245 आंशिक रूप से भरे है, 189 बांध खाली पडे है। कोटा बैराज बांध के तीन गेट खुले है जिससे 17833 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है, माही बजाज सागर के चार गेट खुले है जिससे 12148 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है, वहीं जवाहर सागर का एक गेट खुला है जिससे 12765 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है। बीसलपुर बांध के चार गेट खुले है जिनसे 50717 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है।
( Source – पीटीआई-भाषा )