मनोरंजन

सानिया-शोएब विज्ञापन हिट

सितारा दंपती सानिया मिर्जा और शोएब मलिका का नया टेलीविजन विज्ञापन पाकिस्‍तान में वायरल हो गया है। नेस्‍ले एव्री डे के छोटे से विज्ञापन में सानिया और शोएब के मीठाई से लेकर क्रिकेट तक सभी में विपरीत विचार बताए गए हैं। दोनों के बीच बहस को देखकर परेशान उनका घरेलू मददगार चाय देने का फैसला करता है। गौरतलब है कि भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने पांच वर्ष पहले पाकिस्‍तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी।sania1