
नव वर्ष के मौके पर बेंगलूरू में लोगों के सामने अनेक महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर उभरे व्यापक आक्रोश के बीच अभिनेता रितिक रोशन ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जो कुछ हुआ, उसपर उन्हें बहुत दुख है।
बेंगलूरू के शहरी क्षेत्र में 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी और पुलिस की उपस्थिति के बावजूद कई महिलाओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना से नव वर्ष उन महिलाओं के लिए दु:स्वप्न में तब्दील हो गया।
रितिक ने कहा कि जो कुछ हो रहा है समाज में हर किसी को उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इसके लिए कुछ करना चाहिए।
उन्होंेने आज यहां पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुखद है। हम सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और हम सभी को इसके लिए कुछ करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक पिता के रूप में मुझे शिद्दत से एहसास हो रहा है कि अगर समाज में इस तरह की घटनाएं होती हैं तब निश्चित रूप से मैं प्रभावित होता हूं और मुझे अवश्यक कुछ करना चाहिए।’’ रितिक अपनी आनी वाली फिल्म ‘काबिल’ के ‘मोन अमोर’ गीत लांच करने के मौके पर बोल रहे थे।
आमिर खान, अक्षय कुमार सहित हिन्दी फिल्मों के कई अभिनेता बंेगलूरू की घटना के खिलाफ मजबूूती से सामने आए हैं और इसकी आलोचना की है।
( Source – PTI )