
मंदसौर . जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बजट के माध्यम से प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया है . पहली राहत भरी बात यह है कि कोई नया कर नही लगाया गया है .स्वास्थ सेवाओं पर २४७२ करोड़ का प्रावधान प्रदेश की जनता के प्रति सरकार के हित चिंतन का सन्देश है . भाजपा शासन में प्रदेश के सरकारी अस्पताल चिकित्सको की कमी की कारण असहाय हो गये है बजट में चिकित्सको की भर्ती की घोषणा से फिर आशा जगी है . कुपोषण को समाप्त करने का संकल्प स्वागत योग्य है . अपराधो की रोकथाम लिए पुलिस को सशक्त बनाने के प्रति बजट के माध्यम से जागरूकता प्रकट की गई है जो उचित कदम है . कर्मचारियों के हित रक्षण के लिए आयोग उन्हें राहत प्रदान करेगा. युवाओं को रोजगार,महिलाओ को सम्मान व सुरक्षा तथा किसानो को आर्थिक संबल मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की संकल्प शीलता का परिणाम है . गराबो को आवास ,पर्यटन विकास व श्रमिको के लिए नया सवेरा योजना सुखद है . श्री रातडिया ने बजट का स्वागत कर प्रदेश की जनता को बधाई दी है व मुख्य मंत्री श्री कमल नाथ का आभार व्यक्त किया है .