
सरकार भारत-पाकिस्तान सीमा पर पड़ोसी देश की ओर से घुसपैठ का प्रयास रोकने के लिए सेंसर युक्त चौबीसों घंटे काम करने वाली एक आभासी बाड़ लगाने की योजना बना रही है। यह जानकारी सरकार ने आज लोकसभा में दी।
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज लोकसभा में कहा, ‘‘ ‘कंप्रेहेंसिव इंटीग्रेटेड बार्डर मैनेजमेंट साल्युशन’ :सीआईबीएमएस: लगाने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की गई है जिसमें विभिन्न तरह के सेंसर, राडार, दिन रात काम करने वाले कैमरा आदि शामिल हैं।’’ मंत्री ने कहा कि पायलट परियोजना जम्मू सेक्टर में दो हिस्सों में शुरू की गई है और यह प्रत्येक मामले में पांच से छह किलोमीटर क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि सफल पाये जाने पर ऐसी ही परियोजनाएं अन्य राज्यों में भारत…पाकिस्तान सीमा पर शुरू की जाएगी।
( Source – PTI )