
हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर सबजार भट्ट के मारे जाने के बाद कश्मीर के कई स्कूलों और कॉलेजों में अकादमिक कामकाज आज चौथे दिन भी एहतियाती तौर पर निलंबित है।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां के सभी शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं निलंबित हैं।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिलों के सभी कॉलेजों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य अभी भी बाधित है। वहीं अन्य शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं आयोजित हुइर्ं ।
गंदेरबल जिले में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कंगन और बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आज भी बंद हैं।
अलगाववादियों द्वारा बुलाई गई हड़ताल की वजह से शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद था। वहीं अधिकारियों ने मंलवार को पूरे घाटी में अकादमिक कामकाजों को एहतियाती कदम के तौर पर निलंबित करने का आदेश दिया था।
घाटी के कुछ हिस्सों में 10 वीं तक के स्कूलों को इससे छूट देने के लिए कल आदेश को संशोधित किया गया था।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदिन कमांडर सबजार भट्ट और उसके सहयोगी की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कक्षाओं को निलंबित करने का आदेश दिया गया था।
( Source – PTI )