
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उदयपुर के गांधी मैदान में एक भव्य जिला स्तरीय योगा5यास समारोह आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिलाधिकारी (शहर) ओ. पी. बुनकर की अध्यक्षता में समारोह से पहले एक बैठक बुलायी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस लाइन में भी अनिवार्य तौर पर योग कार्यक्रम किये जाएंगे।
प्रत्येक सरकारी एवं गैर सरकारी महाविद्यालयों में भी कुछ समय के लिए योग कार्यक्रम होंगे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों से परिवार एवं इष्ट मित्रों समेत कार्यक्रम में भागीदारी करने की अपील की है।
( Source – पीटीआई-भाषा )