राजनीति राष्ट्रीय

घरेलू एयरलाइनों की ओर से प्रतिबंधित किए गए तेदेपा सांसद यूरोप गए

घरेलू एयरलाइनों की ओर से प्रतिबंधित किए गए तेदेपा सांसद यूरोप गए
घरेलू एयरलाइनों की ओर से प्रतिबंधित किए गए तेदेपा सांसद यूरोप गए

विशाखाप}ानम हवाई अड्डे पर कथित तौर पर बदतमीजी करने को लेकर सभी घरेलू एयरलाइनों द्वारा प्रतिबंधित किए गए तेदेपा सांसद जे सी दिवाकर कल रात यूरोप के लिए रवाना हो गए जो कि उनके परिवार के वाषर्कि अवकाश का हिस्सा है।

अनंतपुर के सांसद के भाई जे सी प्रभाकर के मुताबिक, उनकी यात्रा पहले से ही नियोजित थी।

उन्होंने कहा कि परिवार यह हर साल करता है।

अनंतपुर से तेदेपा विधायक प्रभाकर ने पीटीआई भाषा से कहा, ÞÞ वह और उनका परिवार कल रात छुट्टियों के लिए रवाना हो गया। मुझे भी उनके साथ जाना था लेकिन निजी काम की वजह से मैं नहीं जा सका। उनकी विदेश यात्रा में क्या गलत है? उन्होंने बहुत पहले अपना वीजा हासिल कर लिया था। इसकी योजना कल नहीं बनी थी।ÞÞ उन्होंने यह नहीं बताया कि वह छुट्टियां मनाने के लिए कहां गए हैं और यह भी नहीं बताया कि विदेश जाने के लिए उनके भाई ने कौन सी एयरलाइन के विमान से सफर किया है।

तेदेपा के एक नेता ने बताया कि छुट्टी की सटीक अवधि के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन यह सात से 10 दिन तक की हो सकती है।

15 जून की घटना के बाद, सभी प्रमुख घरेलू एयरलाइनों ने एकजुटता दिखाते हुए सांसद पर अपनी उड़ानों पर सफर करने पर रोक लगा दी थी। इस तरह की कार्वाई इस साल के शुरू में शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ भी की गई थी।

( Source – PTI )