
अन्नाद्रमुक ने आज कहा कि अस्पताल में भर्ती उसकी प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ‘‘पूरी तरह ठीक’’ हैं और जल्द घर लौटेंगी ।
अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों और विशेषज्ञों की निगरानी में अम्मा :जयललिता: के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ है और वह घर लौटेंगी ।’’ उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली जयललिता चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार ‘‘आराम कर रही हैं ।’’ सरस्वती ने कहा, ‘‘अन्यथा, वह पूरी तरह ठीक हैं और जल्द घर आएंगी । उनके स्वास्थ्य को लेकर ईश्वर उनके साथ है ।’’ जयललिता सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं के संदर्भ में और यह संकेत देते हुए कि अन्य कई योजनाओं की घोषणा किए जाने की भी संभावना है, सरस्वती ने कहा कि लोगों के लिए कई लाभ इंतजार कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री को बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
( Source – पीटीआई-भाषा )