
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के नोनहरा क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक जीप के अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरने से पांच महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सांप के डसने से मरणासन्न एक व्यक्ति को लेकर कल देर रात झाड़फूंक के लिए अमवा स्थित सती माई के मंदिर जा रहे लोगों से भरी एक जीप रास्ते में नोनहरा क्षेत्र में गजिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से मंगई नदी में जा गिरी।
इस दुर्घटना में बैजनाथ बिन्द (60), मंशा देवी(32), तेतरी देवी(45), शारदा देवी(55) तथा सुखारी बिन्द(18) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि जितेन्द्र बिन्द (15), पिंकी देवी(15) और रमरजिया देवी (55) ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )