
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि उनकी पार्टी राज्य के संथाल परगना को झारखंड मुक्ति मोर्चा :झामुमो: मुक्त बनायेगी।
दुमका में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, ‘‘भाजपा ने तय किया है कि वह झारखंड के संथाल परगना को भी झामुमो मुक्त बनायेगी। ’’ दास ने कहा कि झारखंड में उनकी सरकार तेजी से विकास कार्यों’ में लगी हुई है और 2019 तक राज्य को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अनेक पार्टियों ने राज्य में केवल परिवारवाद और व्यक्तिवाद की राजनीति की है और अब भाजपा उसे समाप्त करने की ओर अग्रसर है। दास ने कहा कि दो दिवसीय भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया है।
उन्होंने झामुमो की ओर संकेत करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक परिवार और उसके सदस्यों की पार्टी बनकर रह गयी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )