
जालंधर में विजिलेंस ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के एक जूनियर सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
विजिलेंस ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जालंधर में शिक्षा विभाग में तैनात जूनियर सहायक की पहचान विजय कुमार के रूप मे की गयी है । वह एक निलंबित शिक्षक की दोबारा बहाली के बाद ज्वाइन कराने के के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था ।
ब्यूरो ने बताया है कि शिकायतकर्ता जगपिंदर सिंह ने बताया कि वह 20 हजार की रिश्वत की मांग रहा था लेकिन बाद में 15 हजार पर दोनों की बात पक्की हो गयी । इस बीच जगपिंदर ने विजिलेंस ब्यूरो में इसकी शिकायत की और आज रिश्वत लेते कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
उनके आरोपी सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है ।
( Source – PTI )