
तमिल सुपरस्टार कमल हासन आज यहां अपने कार्यालय में गिर गये और उनके पैर की हड्डी टूट गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘पपनासम’ के 61 वर्षीय अभिनेता के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि आज सुबह अलवरपेट में अपने कार्यालय में फिसल जाने के कारण उन्हें चोट लग गई और उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गयी।
उनके सहयोगी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर वह ठीक हो रहे हैं। उन्हें कुछ दिन आराम करने के लिए कहा गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘कमल हासन की आज कोई पेशेवर प्रतिबद्धता नहीं थी।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )