
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज सीबीआई से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री सत्येंद्र जैन और आप नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर पार्टी फंड का विदेशी दौरों के लिये गलत इस्तेमाल करने के सिलसिले में तीन शिकायतें दर्ज कराईं।
आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से कल निलंबित किये गये करावल नगर के विधायक ने धमकी दी कि अगर पार्टी ने पांच आप नेताओं के विदेश दौरे का विवरण सार्वजनिक नहीं किया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे।
मिश्रा ने कहा कि उन्होंने सीबीआई से जैन और केजरीवाल के बीच हुये दो करोड़ रूपये के लेनदेन, मुख्यमंत्री के साढ़ू के लिये करवाया गया 50 करोड़ का जमीन सौदा और पांच आप नेताओं द्वारा पार्टी कोष का गलत इस्तेमाल करते हुये की गयी विदेश यात्राओं की शिकायत की।
इससे पहले दिन में आप विधायक ने अपने पूर्व ‘‘गुरू’’ केजरीवाल के नाम खुला पत्र लिख उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से पहले उनका आशीर्वाद मांगा।
इसके साथ ही मिश्रा ने केजरीवाल को उनके खिलाफ अपनी पसंद की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी।
( Source – PTI )