
निर्देशक करण जौहर टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव :टीआईएफएफ: में हिस्सा लेंगे जो आठ सितंबर से शुरू होने जा रहा है।
जौहर दूसरी बार टीआईआईएफ में शामिल हो रहे हैं। वह पहली बार इस प्रतिष्ठित उत्सव में 2006 में गए थे और तब उनकी रोमंटिक ड्रामा ‘कभी अलविदा ना कहना’ का प्रदर्शन हुआ था।
44 वर्षीय फिल्मकार ने यह खबर ट्विटर पर साझा की और कलात्मक निर्देशक कमरून बेली का उनको आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा, ‘‘कैमरून.. मुझे आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया.. 10 को मिलते हैं।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )