
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार की ओर से लिए गए ‘गैरकानूनी’ निर्णयों पर उप राज्यपाल नजीब जंग के बयान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मोदीजी के विचार पूरी तरह नकारात्मक हैं। वह खुद कुछ अच्छा नहीं कर सकते और दूसरों को भी नहीं करने देंगे। वह हर चीज को पलट देते हैं।’’ एक कार्यक्रम में जंग ने आज कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के हालिया आदेश से पहले आप सरकार की ओर से ‘गैरकानूनी फैसले’ किए गए।
जंग ने केजरीवाल के उस दावे को भी खारिज किया कि वह और प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली सरकार के कदमों को रोक रहे हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )
(१)कुछ एन जी ओ वाले, मोदी विरोधी बयानों को प्रोत्साहित करने का पैसा देते हैं।
(२) भ्रष्टाचार मुक्त मोदी को खरीद नहीं सकती; पर, भारत के आगे बढने के डर के कारण मोदी का विरोध चाहती है। जब, भारत के विरोध में बडी शक्तियाँ सीधा विरोध नहीं कर सकती; तब कुछ लोगों के विरोधी बयानों के समाचारों के छपे बयानों के अनुपात में फण्डिंग होती है। इस लिए मोदी के विरोधी बयान पर कुछ पार्टियों का गुजारा और बँक बॅलन्स बढता है।
(३) इन शक्तियों की दोहरी नीति है। भारत सफल हुआ, तो वें साथ का लाभ लेंगी। पर शक्तिशाली भारत उन्हें टक्कर देगा; अतः गुप्त विरोध होता है।
(४) और सफल भारत के मित्र बनकर नाटक भी चालू है।
(५) अंतर्राष्ट्रीय कूट नीति को पाठक समझ ले।
(६) कुछ टिप्पणीकारों को टिप्पणियों के अनुपात में, थोडी सी हरी घास (पैसा) डाल देते हैं।
और ऐसी टिप्पणियाँ छपी होती है। ये लोग अपनी प्रामाणिकता बेच चुके होते हैं।
पाठक इस कूटनीति को समझ लें। *मॉरगन थाऊ* को पढे सारा स्पष्ट हो जाएगा।
पूर्ण वकवास और निराधार आक्षेप.