राजनीति

अरविंद केजरीवाल कल जयपुर में

अरविंद केजरीवाल कल जयपुर में
अरविंद केजरीवाल कल जयपुर में

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शुक्रवार को जयपुर के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

आप के प्रदेश पदाधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल दोपहर बाद रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करंेगे। केजरीवाल का फिलहाल इसके अलावा अन्य कोई तय कार्यक्रम नहीं है।

जयपुर में आप की ओर से लगे पोस्टर में दावा किया गया है कि केजरीवाल जयपुर में ‘नोटबंदी को लेकर बड़ा खुलासा’ करंेगे।

गौरतलब है कि राजस्थान में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होना है। 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आप नेता अरविंद केजरीवाल की नजरें राजस्थान पर टिकी है।

( Source – PTI )