नई दिल्ली : भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के पास एलओसी (LOC) पार पाकिस्तानी ठिकानों पर जोरदार हमला किया है. भारतीय सेना के इस हमले में पाकिस्तान के कई ठिकाने ध्वस्त हो गए. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के प्रशासानिक मुख्यालय पर यह हमला किया. सूत्रों के अनुसार, सेना ने यह हमला बीते 23 अक्टूबर को पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुए मोर्टार हमले के जवाब के रूप में किया. सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने पीओके (POK) स्थित आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को भी निशाना बनाया है. सेना के इस हमले में आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड भी तबाह हो गए.इससे पहले भारतीय थलसेना ने पाकिस्तानी थलसेना से कहा था कि वह रविवार (22 अक्टूबर) को जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुई मुठभेड़ में मारे गए दो पाकिस्तानी ‘‘घुसपैठियों” के शव ले जाए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। नियंत्रण रेखा के पास थलसेना की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद हुई मुठभेड़ में रविवार को दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिये और तीन सैनिक मारे गए थे।