
एम ए गणपति को उत्तराखंड का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
वर्ष 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी गणपति वर्तमान पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू की जगह लेंगे जो कल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गणपति को राज्य पुलिस का मुखिया बनाने का फैसला केंद्र सरकार से कल इस संबंध में देर रात अनुमति मिलने के बाद किया गया ।
गणपति हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी कर वापस उत्तराखंड आये हैं और एक सप्ताह पहले ही उन्हें पुलिस महानिदेशक रैंक के पद पर पदोन्नति दी गयी थी
( Source – पीटीआई-भाषा )