Mahesh_Sharma_January_2015शाहजहांपुर पत्रकार हत्या मामले की सीबीआई जांच हो- महेश शर्मा
नई दिल्ली,। केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और नागर विमानन मंत्री मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि शहजहांपुर में पत्रकार की हत्या पर कड़ी निंदा व्यक्त की है । उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकरा से संबंधित मंत्री को गिरफ्तार कर बर्खास्त करने और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराकर सभी दोषियों को दंडित करने की मांग की।श्री शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आधे मंत्री का अपराधिक इंतिहास है और जो ये पत्रकार ने मृत्यु पूर्व बयान दिया है इसके उपरांत किसी गवाही की जरूरत नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार अपने मंत्री और दरोगा को बचाने के लिए किसी हद तक जा सकती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जींच जरुरी है । उन्होंने कहा कि मैं स्वयं 11 यानी की बुधवार को को मृतक पत्रकार के घर गया था। मैंने सारी जानकरी ली । और मैरा पूरा मत है कि मंत्री को बर्खास्त किया जाना जरूरी है तभी मामले की ईमानदारी पूर्वक तहकीकात हो पायेगी ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *