
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।
जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिले के हरीशचन्द्रपुर इलाके में बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं चंचोल में बारिश के दौरान आकाश से बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अन्य जगहों पर बिजली की चपेट में आने से और दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं अलग.अलग इलाकों में आठ लोग बिजली गिरने से झुलस गए और उनका मालदा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जिले के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर जिले में बिजली गिरने से दो लोग मारे गए। यद्यपि बारिश से उत्तरी बंगाल में पारा नीचे आया है, दक्षिण बंगाल में लोग पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )