
दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटे के दौरान इन क्षेत्रों के कुछ इलाकों में बारिश हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के पूर्वी हिस्सों में मानसून ने एक बार फिर कुछ रफ्तार पकड़ी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सुलतानपुर में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर वष्रा हुई। इसके अलावा सुलतानपुर में आठ, चुनार में सात, चंद्रदीपघाट और घोरावल में पांच-पांच, अयोध्या, गोरखपुर, मिर्जापुर तथा राबर्ट्सगंज में चार-चार सेंटीमीटर वष्रा हुई।
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।
( Source – पीटीआई-भाषा )