
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने आज कहा कि ‘‘मीडिया प्रशासन और शासन में भागीदार है’’ और इसके अलावा वह ‘‘समाज की आंख और कान’’ है। उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया में केंद्र शासित क्षेत्र की वृहद दृश्यता हासिल करने पर जोर दिया।
राजनिवास में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बेदी ने कहा कि प्रेस को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है तथा ‘‘उनसे अपनी खबरों के प्रति और जिम्मेदार होने’’ का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पुडुचेरी का विकास प्रशासनिक तंत्र का लक्ष्य है और निर्वाचित सरकार तथा उपराज्यपाल लक्ष्य को हासिल करने में साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )
Jai Hind